गिरिडीह: आज समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त, रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) की प्राप्ति के निमित्त कार्य योजना तैयार करने से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में सतत् विकास लक्ष्यों के सभी मानकों पर विस्तृत समीक्षा किया गया। साथ ही जिले में सतत् विकास लक्ष्यों के प्राप्त करने हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता DRDA, JSLPS, नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य विभागों से जुड़े SDG के संकेतकों पर चर्चा की गई।
Read More: कोर्ट में फिर आमने-सामने आए तेजप्रताप और ऐश्वर्या, जानिए अब क्या होगा!
उपायुक्त ने जिला स्तरीय संकेतकों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर विभागवार संचालित योजनाओं को सतत् विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वयन एवं प्रगति अर्जित करने तथा राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संग्रहित डाटा का सही से मिलान करने एवं समयबद्ध तरीके से प्रविष्टि करते हुए प्रस्तुत करने का निदेश दिया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।







