कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलावासियों से रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रामनवमी त्यौहार आस्था का त्योहार है, इस पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्त जिला आदेश जारी किया गया है। सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, साथ ही दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। त्यौहार के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा। जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जायेगी। त्यौहार के दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक और अश्लील गानों के बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति है।
जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत हैं, किसी भी आकस्मिकता अथवा जानकारी के लिए जिला कंट्रोल कक्ष के संपर्क नं 06534252685 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त की ओर सभी से जिलावासियों से शांतिपूर्ण और सौंदर्यपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।