गुमला। जिले के रायडीह थाना क्षेत्रांतर्गत पोगरा गांव के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने प्रसाद साहू (36) नामक एक व्यक्ति की उनकी दो बेटियों के सामने ही निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
मृतक प्रसाद साहू की 9 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता प्रसाद साहू रायडीह में पदस्थापित एक शिक्षिका की कार चलाते थे। वे रोजाना शिक्षिका को स्कूल छोड़ने के लिए रायडीह जाते थे। मैं और मेरी छोटी बहन भी पिता के साथ बाइक से अपने स्कूल उच्चडीह गांव जा रहे थे। रास्ते में पोगरा रिगड़ीटांड़ के समीप एक बाइक पर बैठे चार लोग वहां पहुंचे। उन्होंने मेरे पिता की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उनके पिता जमीन पर गिर पड़े।
वहां पहले से मौजूद एक अपराधी भी अन्य चारों अपराधियों के साथ मिल कर उसके पिता को मारने लगे। सभी लोग चाकू, भुजाली व हथियार पकड़े हुए थे। हम दोनों बहने डर कर कुछ दुर पीछे हट गईं और मेरे पिता को ना मारने के लिए चिल्लाते व गिड़गिड़ाते रहे, पर अपराधियों ने एक ना सुनी और उसके पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने घटना की प्रत्यक्षदर्शी बहनों से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों से हत्या के पूरे मामले को समझने का प्रयास किया। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि गांव के एक समुदाय के लोग से आपसी विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है। इस विवाद में पूर्व में मारपीट भी हो चुकी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।