International : मिस यूनिवर्स 2025 ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले प्रतियोगिता लगातार विवादों में घिरती जा रही है। ताज़ा मामले में मिस यूनिवर्स सिलेक्शन कमेटी की प्रेसिडेंट और इटालियन प्रिंसेज कैमिला डि बोरबोन ने ज्यूरी पैनल से इस्तीफा दे दिया है। वह इस साल पैनल छोड़ने वाली तीसरी जज बन गई हैं। इससे पहले म्यूजिशियन ओमार हारफूश और फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर क्लाउड माकेलेले भी कमेटी से अलग हो चुके हैं।
Read More-टीम इंडिया को बड़ा झटका-गुवाहाटी टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल बाहर
पैनल में अब सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं
जजों के लगातार हटने से ऑर्गेनाइजेशन पर सवाल उठने लगे हैं। पैनल में अब सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं और कमी को पूरा करने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स 2005 नताली ग्लेबोवा को शामिल किया गया है। ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर को बैंकॉक में आयोजित होना है।
टॉप-30 कंटेस्टेंट के चयन पर उठ रहे सवाल
सबसे बड़ा विवाद तब उठा जब ओमार हारफूश ने आरोप लगाया कि टॉप-30 कंटेस्टेंट का चयन ज्यूरी से पहले ही अनौपचारिक तरीके से कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में उन लोगों को बढ़त दी गई, जिनके ऑर्गेनाइजर्स से निजी संबंध थे। वे दावा करते हैं कि इस प्रक्रिया के कारण उन्हें भावनात्मक तनाव और प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ, और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
Read More-रांची में बड़ा खुलासा, ओरमांझी में घर से भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद
दूसरी ओर, मिस मेक्सिको से जुड़े एक विवाद ने सोशल मीडिया में नई बहस छेड़ दी। एक आयोजक द्वारा ‘बेवकूफ’ कहने की कथित टिप्पणी के बाद कई प्रतियोगियों ने मंच छोड़ दिया और #JusticeForFatima ट्रेंड करने लगा। बढ़ते विरोध के बाद आयोजक ने माफी जारी की।











