Dhanbad News: पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट धनबाद, सीआईबी धनबाद और जीआरपी धनबाद की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर गुप्त निगरानी के दौरान टीम ने एक युवक को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि उसने गाड़ी संख्या 13351 के यात्री का मोबाइल चोरी किया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बबलू अंसारी (उम्र 19 वर्ष), निवासी मुलीपहाड़ी, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से ओप्पो कंपनी का आसमानी रंग का मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹20,000) बरामद किया गया।
मामले में राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 105/25, दिनांक 14.10.25, धारा 317(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।












