Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने 16 जुलाई (बुधवार) को राजधानी रांची समेत राज्य के छह जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.
किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में भारी वर्षा की संभावना है. इन जिलों में 16 जुलाई को मूसलाधार बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और वज्रपात की भी आशंका है.
read more- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: लुगू पहाड़ी पर दो नक्सली ढेर, कोबरा का एक जवान घायल
17 जुलाई को येलो अलर्ट जारी
17 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
रांची समेत इन जिलों में रहेगा बादलों का डेरा
राज्य की राजधानी रांची, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
राजधानी रांची में दो बार तेज बारिश के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रांची में 16 जुलाई को दो बार जोरदार बारिश हो सकती है. दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इसके अलावा, 18 और 19 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में वज्रपात और गरज-चमक की भी आशंका जताई गई है.
read more- झारखंड सचिवालय में तबादलों की बड़ी तैयारी, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
पिछले 24 घंटे का बारिश का हाल
राज्य में राजमहल सबसे ज्यादा बारिश वाला इलाका रहा, जहां 187.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अतिरिक्त:
- देवघर – 30 मिमी
- मेदिनीनगर (डालटनगंज) – 26 मिमी
- रांची – 1 मिमी
- बोकारो – 15 मिमी
- गोड्डा – 30 मिमी
क्या करें:
- सुरक्षित स्थानों पर रहें
- बिजली गिरने की आशंका हो तो खुले में न निकलें
- मौसम अपडेट्स के लिए अलर्ट रहें







