Ramgarh News: रामगढ़ के कुल्ही चौक के पास सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद ने सड़क ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी किए बिना सड़क को ब्लॉक करने और निर्माण कार्य शुरू करने पर कड़ा ऐतराज जताया।
Ramgarh News: सांसद का अधिकारियों से सवाल
सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सवाल किया कि यह सड़क किस विभाग की है और बिना PWD से विधिवत ट्रांसफर हुए काम कैसे किया जा रहा है। अधिकारियों की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर सांसद का रुख और सख्त हो गया। उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड PWD की है, फिर भी बिना अनुमति सड़क काट दी गई और भुगतान भी ले लिया गया है।
Ramgarh News: इन मुद्दों पर भी उठाए सवाल
बताया गया कि भारतमाला परियोजना के तहत इसी मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क की घेराबंदी और अव्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी, जिसके बाद सांसद मौके पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पहाड़ काटकर पत्थरों के उपयोग और एप्रोच रोड को ब्लॉक किए जाने पर भी सवाल उठाए।
बाद में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि NHAI अधिकारियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। PWD की अनुमति के बिना काम होना गंभीर मामला है। कई जगहों पर तकनीकी और प्रशासनिक खामियां पाई गईं, जिनका संतोषजनक जवाब अधिकारी नहीं दे सके। इसी वजह से उन्हें सख्त शब्दों का प्रयोग करना पड़ा।












