खूंटी: राजस्थान निवासी पुखराज कुमार हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में रांची के नामकुम थानांतर्गत सुकरीडीह गांव निवासी आनंद मुंडा (34 ) और हरसिंह मुंडा (42 ) शामिल हैं।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुकरीडीह गांव के समीप एक जमीन पर दफन किए गए मृतक पुखराज के सिर को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से पुखराज से लूटे गए 17 लाख रुपये में से नगद साढ़े आठ लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक आल्टो कार, चार मोटरसाइकिल, एक टांगी, एक हथौड़ा और पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिये हैं। यह जानकारी गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ और अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि अवैध अफीम और डोडा कारोबार में लेनदेन के मामले को लेकर पुखराज की हत्या की गई है। इस हत्याकांड में तीन आरोपित शामिल थे। एक आरोपित रांची के नामकुम थाना क्षेत्र निवासी शिवनाथ फिलहाल फरार है।
फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी जारी है। बताया गया कि राजस्थान निवासी पुखराज कुमार अवैध अफीम और डोडा के कारोबार में जुड़ा था। वह डोडा खरीदने के लिए ही 27 फरवरी को रांची आया था। आरोपितों ने बताया कि पुखराज के पास पहले से ही उनका इस अवैध कारोबार का साढ़े 12 लाख रुपये बकाया था। गिरफ्तार आरोपित आनंद मुंडा के मकान पर रुके पुखराज से आरोपितों ने कहा कि इस बार पुलिस सख्ती के कारण डोडा उपलब्ध नहीं है। इसलिए डोडा खरीदने के लिए लाए गए रूपये में से उनका बकाया राशि की भुगतान कर दे। इसी बात पर पुखराज से मामूली विवाद होने पर आरोपितों ने पुखराज की निर्मम हत्या कर दी और मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके सिर को धारदार हथियार से काटकर धड़ से अलग कर दिया।
फिर सिर को गांव के समीप एक जमीन पर दफन कर धड़ को खूंटी के मारंगहादा थानांतर्गत कुजराम से चुकरू जाने वाली सड़क पर लाकर फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि इस ब्लाइंड केस के खुलासे के लिए खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
बताया गया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों का अपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2018 में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में हुई एक बुजुर्ग की हत्या मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लगभग 26 माह तक जेल में रहने के बाद दोनों आरोपित जमानत पर जेल से बाहर आए थे।
बताया गया कि पुखराज हत्याकांड में शामिल एक फरार आरोपित शिवनाथ के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित मकान पर जब पुलिस ने नामकुम पुलिस के सहयोग से छापेमारी की तो शिवनाथ तो घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर से पुलिस को एक किलो 900 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुआ। बताया गया कि बरामद अवैध अफीम को नामकुम थाना की पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस संबंध में नामकुम थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।