कोडरमा। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह एवं सिमरिया पंचायत के 10 गांव में विभिन्न तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 10 गांवों के कुल 10 बाल मंचों के 200 बच्चों एवं सैकड़ों ग्रामीण माताओं, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, सेविका, सहायिका और सीपीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्लोगन, ड्राइंग प्रतियोगिता और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को उजागर करना और समुदाय में जागरूकता फैलाना तथा माहवारी के प्रति विभिन्न तरह की भ्रांतियां को दूर करना था। वहीं पर्यवेक्षक सुनीता देवी ने बच्चों और ग्रामीणों महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर शिव शंकर पांडे, सुनीता देवी, राजेंद्र राम, काजल कुमारी, रुबी कुमारी, निशा कुमारी, सरिता कुमारी, क्रांति कुमारी, रेशमा कुमारी समेत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका आदि मौजूद थे।