रांची। जमीन घोटाले के आरोपित विष्णु अग्रवाल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मुलाकात पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा से जवाब मांगते हुए कहा कि आखिर क्या डील हुई कि जिस जमीन घोटाले के आरोपित के खिलाफ ईडी की जांच जारी है। उस आरोपित से वित्त मंत्री की मुलाकात कराई जा रही है। जबकि ईडी वित्त मंत्रालय के ही अधीन है।
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के सूत्रधार बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को यह बताना चाहिए कि आखिर विष्णु अग्रवाल के साथ उनका यह रिश्ता क्या कहलाता है। झारखंड की जनता के सामने यह दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है कि झारखंड के एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किसके इशारे पर जमीन के मामले में घोटाले का आरोप लगाकर जेल भेजा गया । झारखंड में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा जेल और बेल का खेल खेलने में माहिर है। जांच एजेंसियों का उपयोग कर विरोधियों के खिलाफ किस तरह करना है यह भाजपा अच्छी तरह जानती हैं।