रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है। एक ट्वीट के जरिए मंत्री अंसारी ने मरांडी को उनके कार्यकाल का आईना दिखाने की बात कही और आरोप लगाया कि बीते 20 वर्षों में बाबूलाल और उनकी पार्टी ने झारखंड को सिर्फ निराशा दी है।
read more: झारखंड के लिए राहत की खबर, दिशोम गुरु ने सात दिन बाद खोलीं आंखें
20 साल तक रही आपकी पार्टी ने जनता को क्या दिया
डॉ. अंसारी ने कहा, 20 साल तक आपकी सरकार रही, लेकिन न सड़क दी, न स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारी, और न ही जनता को सम्मान मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि मरांडी के शासनकाल ने झारखंड की जड़ों को खोखला कर दिया। वहीं चुंदियारी गांव के मुद्दे पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि वह इलाका पहाड़ी और दुर्गम है, जहाँ एम्बुलेंस नहीं जा सकती, इसलिए सरकार ने वहां बाइक एम्बुलेंस योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था बदल रही है, फर्क जमीन पर दिख रहा है। डॉ. अंसारी ने भाजपा शासन के दौरान स्वास्थ्य और सड़क विकास को लेकर उठाए सवालों पर कहा कि उस वक्त सिर्फ घोटाले और बंद पड़ी योजनाओं की लंबी लिस्ट बनी थी। उन्होंने कहा कि जनता ने इन सबका जवाब EVM में दे दिया है।
read more: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: डॉ. अंसारी ने खुद संभाली कमान, कहा…







