Jamshedpur : जमशेदपुर में उस समय सनसनी मच गई जब डैम के किनारे एक नग्न अवस्था में एक लाश मिली। लाश के पास ही एक स्कूटी भी खड़ी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। शव की पहचान खारंगझार के मोबाइल दुकानदार रॉनी के रुप में हुई है। पूरा मामला एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित छोटाबांकी डैम के पास का बताया जा रहा है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक आज स्थानीय ग्रामीणों को डैम के पास नग्न अवस्था में एक शव मिली। शव देखते ही वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
दोपहर में घऱ से निकला था युवक
मृतक के दोस्त के मुताबिक रॉनी कल दोपहर 2 बजे के बाद घर से किसी काम को लेकर निकला था उसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल पाया।
इसी दौरान सूचना मिली कि रॉनी का शव छोटाबांकी डैम के पास मिली। परिजनों ने रॉनी के हत्या की आशका जताई है। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।







