National News: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर अहम बदलाव किया है। अब रिजर्वेशन खुलने वाले दिन ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। रेलवे के अनुसार यह नियम चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रिजर्वेशन खुलने वाले दिन शुरुआती कुछ घंटों तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा होगा। इसके बाद अन्य यात्रियों को भी टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी।
नया नियम कब से होगा लागू?
- 29 दिसंबर 2025 से: सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- 5 जनवरी 2026 से: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
- 12 जनवरी 2026 से: सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक
रेलवे ने साफ किया है कि यह नया नियम सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा। स्टेशन के पीआरएस (PRS) काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read more- Jharkhand में कोहरे और ठंड की डबल मार, रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट
रेलवे का कहना है कि इस कदम से टिकट दलालों पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, ताकि टिकट बुकिंग में किसी तरह की परेशानी न हो।













