Ranchi News: उपराष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को समर्थन मांगने झारखंड की राजधानी रांची पहुँचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस सांसद रघुराम रेड्डी भी मौजूद रहे।
हेमंत सोरेन का बयान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाले हैं और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“हमारा प्रयास होगा कि विपक्षी उम्मीदवार को अधिकतम समर्थन मिले और विजय सुनिश्चित हो। चुनाव से पहले व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।”
शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपने संबोधन की शुरुआत झामुमो के दिवंगत संस्थापक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
केंद्र सरकार पर निशाना
रेड्डी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा,
“आज देश में नफरत का माहौल है। संविधान की रक्षा करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हर अधिकारी को संविधान पढ़ना चाहिए ताकि उसकी असली ताकत का एहसास हो।”
उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी चुनाव से ठीक पहले की गई, जो साफ दिखाता है कि किस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इलेक्टोरल बॉन्ड और फंडिंग पर सवाल
विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड और राजनीतिक फंडिंग को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को करोड़ों का दान दिया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
रेड्डी ने यह भी कहा कि हर चुनाव के समय नए-नए पैतरे अपनाए जा रहे हैं और बढ़ती जनसंख्या को भी राजनीति में गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।







