कोडरमा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में यामाहा मोटर साल्युशन (इंडिया) प्रा.लि. की सीएसआर योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डाॅ. नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, यामाहा के प्रतिनिधि एवं एलिम्को के प्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। सहायक उपकरण से दिव्यांग जन अपना कार्य सुगमता से कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग लाभुक न छूटे इस लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को चिन्हित करते हुए उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध करायें।
वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि आपके अंदर से आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए, इससे आप कोई भी कार्य करने में असफल नहीं होंगे। हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखें। आपकी सुगमता के लिए सहायक उपकरण दिया गया है। इससे आपको चलने या अन्य कार्य करने में आसानी होगी।वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। दिव्यांगजनों की सुगमता के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है, अगर कोई दिव्यांग मतदाता छुटे हों तो जिला समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं।
जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अंग हैं और उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है, यह जिले के लिए सुनहरा अवसर है। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि अगर कोई दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण नहीं मिला है तो इसकी सूचना दें, उन्हें भी सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।वहीं चिन्हित दिव्यांगजन को यामाहा मोटर साल्युशन (इंडिया) प्रा.लि. की सीएसआर योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए हैं। शिविर में दिव्यांगजनों के बीच बैटी चालित ट्राईसाइकिल 29, ट्राईसाइकिल 56, व्हीलचेयर 35, वैसाखी 88, छड़ी 04, रोलेटर 06, सी.पी. चेयर 01, सुगम्य केन 03, श्रश्रवण यंत्र 26 का वितरण किया गया। बता दें कि यामाहा मोटर साल्युशन (इंडिया) प्रा. लि. की सीएसआर योजना के अन्तर्गत कुल 147 दिव्यांगजन को चिन्हित किया गया था।
इन पूर्व चिन्हित दिव्यांजन को लगभग 248 में अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया है। मौके पर डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, यामाहा के प्रतिनिधि एवं एलिम्को के प्रतिनिधि के मौजूद थे।