Bihar Vidhansabha Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। इस बीच ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने क्या कहा
किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, “AIMIM बिहार ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का प्रयास किया, लेकिन बड़े गठबंधन दलों ने सहयोग नहीं किया, जिससे तीसरा गठबंधन बना।”
Read More: दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा, कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी विंडीज टीम, 248 पर ऑलआउट
इन सीटों पर लड़ेगा AIMIM चुनाव
उन्होंने कहा कि AIMIM किशनगंज के चार जिलों में चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, गया, मोतिहारी, नवादा, जमुई, भागलपुर, सीवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जैसे जिलों की कई सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।











