इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अगले महीने G20 पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई और इसे अपने हितों को पूरा करने वाला” कदम बताया। भारत को पिछले साल दिसंबर में G20 की अध्यक्षता मिली थी जो एक साल तक रहेगी। भारत का जोर सितंबर की शुरुआत में नयी दिल्ली में समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर है। G20 विश्व की प्रमुख 20 विकसित एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अहम मंच है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, 22-24 मई 2023 को श्रीनगर में G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान कडी आपत्ति जताता है। लेह और श्रीनगर में युवा मामलों (वाई-20) से संबंधित एक सलाहकार मंच की दो अन्य बैठकें समान रूप से परेशान करने वाला है। पाकिस्तान इन कदमों की निंदा करता है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now