पाकुड़। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से पाकुड़ जिले के बैंक कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में आज 27वें रमजान के दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में जिले के उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर सहित दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो के हजारों रोजदारों के अलावा विभिन्न समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया व समाज में भाईचारे का संदेश दिया। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पवित्र रमजान एक इबादत का महीना है जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है।
इसके बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर पाकुड़ जिले सहित पूरे देश में अमन और चैन के लिये दुआ की। मौके पर झामुमों जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, अनारूद्दीन मिया ,हबीबुर्रहमान , नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ,सचिव नूरआलम उपाध्यक्ष अजफरुल सेख ,सचिव राजेश सरकार ,उमर फारूक, प्रकाश सिंह, महमूद आलम,वसीम अकरम ,मोसरफ हुसैन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।