WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बंगाल । प. बंगाल में शीघ्र ही पंचायत चुनाव का ऐलान होने के आसार हैं। पंचायत चुनावसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहा है। राज्य चुनाव आयुक्त 18 अप्रैल को वर्चुअल मोड में जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त की जिलाधिकारियों के साथ बैठक स्वाभाविक रूप से ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मतदान की तारीख अभी तय नहीं हुई है। राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही काफी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु धिकारी ने पहले ही चेतावनी दी है कि वह केंद्रीय बलों द्वारा मतदान कराने की मांग को लेकर फिर से अदालत जाएंगे।