कोडरमा। नगर पंचायत वार्ड नं एक फुलवरिया गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। यहां के लोगों ने गांव में एक वोट बहिष्कार का बोर्ड भी लगाया है। जिसमें लिखा है बिजली, पानी और रोड नहीं तो वोट नहीं। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि हर चुनाव के समय नेता आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं। यहां के मुख्य मुद्दे हैं आजादी के बाद से आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं पहुंची है। यहां बिजली पोल, ट्रांसफार्मर और तार लगा हुआ है फिर भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसलिए हम लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं।
चुनाव के समय नेताओं को हमारे गांव की याद आती है, उसके बाद सभी भूल जाते हैं। बिजली नहीं रहने के कारण हमलोगों को रात में जंगली जानवरों का भय बना रहता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक डाॅ. नीरा यादव के पहल से यहां बिजली पोल, तार और ट्रांसफार्मर लग चुका है, मगर बिजली नहीं पहुंच पाई है। कोडरमा नगर पंचायत में रहकर भी हमलोगों की स्थिति बद से बत्तर है।