सिंदरी: सिंदरी के गौशाला बाजार में न्यायालय के आदेश के बाद आज एफसीआई प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। जहां प्रबंधन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल एफसीआई प्रबंधन ने आज प्लाट नंबर 987 पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली है. यह प्लाट 100 से अधिक अवैध दुकानों और मकानों का स्थल है. एफसीआई के वित्तीय और संपदा सलाहकार, देवदास अधिकारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में बुलडोजर का उपयोग गौशाला के निवासियों में रोष व्याप्त है.
मंगलवार को, अतिक्रमण क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अभियान का विरोध करते हुए एफसीआई प्रबंधन का पुतला जलाया और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की है कि “हम मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे.’’ वहीं इस मामले पर सीपीआईएम के सचिव, विकास कुमार ठाकुर ने निवासियों के आशियाने पर बुलडोजर चलाने के निर्णय को गलत ठहराया .वहीं, झामुमो के प्रतिनिधि मंडल ने एफसीआई के वित्तीय और संपदा सलाहकार से मुलाकात की. उन्होंने निवासियों को 15 दिनों की मोहलत देने का आग्रह किया. हालांकि, देवदास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि न्यायालय के आदेश के तहत ही यह अभियान चलाया जा रहा है और इसे वापस लेने की कोई संभावना नहीं है. फिलहाल गौशाला बाजार में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।






