Career News: रांची विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर PG Vocational में नामांकन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, कुलपति के आदेश पर रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी पीजी वोकेशनल कोर्सों में 15 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यह नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित कोर्सों के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
हालांकि, दिसंबर माह में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के निर्णय को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आमतौर पर इस समय न तो नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता है और न ही छात्र नए कोर्स में दाखिले के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में पीजी वोकेशनल कोर्सों में सीटें खाली रहने की आशंका जताई जा रही है।
Read more- Holiday Alert: 2026 में 34 दिन की छुट्टी! झारखंड का अवकाश कैलेंडर जारी
यूजी रिजल्ट लंबित, नामांकन पर संकट
PG Vocational नामांकन में सबसे बड़ी बाधा स्नातक (UG) रिजल्ट का लंबित होना है। विश्वविद्यालय में अभी तक यूजी पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इसके बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा, उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अंत में फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं, जिससे समय पर पीजी में नामांकन होना मुश्किल नजर आ रहा है।
अपीयरिंग छात्रों को आवेदन की अनुमति
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यूजी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत (अपियरिंग) छात्र भी पीजी वोकेशनल कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्रों का अंतिम परिणाम प्रवेश प्रक्रिया से पहले आना संभव नहीं है, जिससे उनकी पात्रता और नामांकन की प्रक्रिया बाद में ही पूरी हो पाएगी।
Read more- रांची में बढ़ा पारा, लोगों को मिली राहत, पर इन जिलों में अभी भी ठंड का कहर
प्रशासनिक फैसले पर उठे सवाल
नामांकन तिथि की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। छात्रों का कहना है कि बिना यूजी रिजल्ट के और गलत समय पर आवेदन आमंत्रित करना पीजी कोर्सों की उपयोगिता और भविष्य दोनों पर असर डाल सकता है। सेशन लगातार लेट होने से छात्रों में असमंजस और निराशा बढ़ रही है।












