WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। रनिया थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय नक्सली महावीर गोप को गिरफ्तार किया। महावीर को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महावीर गोप के खिलाफ पहले से ही जरियागढ़, कामडारा और कर्रा थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट, नक्सली गतिविधि सहित अन्य संगीन मामलों को लेकर पांच मामले दर्ज हैं।
महावीर गोप जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर किनुई टोली गांव का रहने वाला है। छापेमारी दल में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार और जैप तथा रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।