पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा स्थित भाड़े के मकान में चल रहे जाली लॉटरी छपाई कार्य का भंडाफोड़ करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छापेमारी कर बंद घर का ताला तोड़कर प्रिंटर सहित अन्य समान को बरामद किया है। छापेमारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने किया।
छापेमारी में थाना प्रभारी के आलावे हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, नगर थाना के एसआई अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मकान मालिक ने किसी व्यक्ति को परिवार के साथ रहने के लिए किराए पर मकान दिया था। किराए की बात मकान मालिक ने फोन पर ही किया था। जब मकान मालिक को इसकी भनक लगी तो उसने ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बिना समय गवाए इस मामले की जांच कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर मे ताला लगा हुआ था।
पुलिस ने घर के ताला को तोड़कर घर के अंदर से तीन-चार प्रिंटर मशीन, लॉटरी कटिंग मशीन, कम्प्यूटर सिस्टम, बैटरी, इनवर्टर सहित कुछ छापे गए लॉटरी को बरामद किया है। बरामद सभी समानों को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले ही मकान को लॉटरी माफियाओं ने भाड़ा पर लिया था।रातभर घर मे लॉटरी की छपाई होती थी। इसके बाद सुबह लॉटरी को एजेंट के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने का कार्य किया जाता था। इस कारोबार में तीन-चार लोगों का नाम सामने आ रहा है।
इस आधार पर पुलिस माफियाओं तक पहुंचने में जुटी है। इस खेल में हिरणपुर के एक सख्त का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। इधर मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभरी अनूप रौशन भेंगरा से पूछे जाने पर बताया कि मामले की अभी जांच की जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही इसपर कुछ जानकारी दी जा सकती है। हालांकि यह पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी माफियाओं में हड़कंप है।