रांची। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन के लिए आईपीएस सह रांची लोकसभा क्षेत्र के पुलिस पर्यवेक्षक जलिन्दर डी सुपेकर ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान पुलिस पर्यवेक्षक ने चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक के जरिये आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और व्यापार के विरुद्ध पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम के जरिये छापेमारी करने, मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री और भंडारण एवं उसमे संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी करने, शास्त्र अधिनियम के तहत आरोप पत्रित आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके आलावा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ समर्पित सीसीए प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए सभी अपराधियों के खिलाफ नियत अवधि में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।