Bollywood News: रिबेल स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘The Raja Saab’ को लेकर फैंस का इंतजार अब और बढ़ गया है। युवा निर्देशक मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर भव्य रिलीज के लिए तैयार है। हॉरर जॉनर में बनी इस फिल्म में प्रभास एक बिल्कुल अलग और नए अंदाज में नजर आएंगे।
फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी कार्तिक पलानी ने संभाली है, जबकि संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म का संपादन दिग्गज एडिटर कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने किया है।
‘The Raja Saab’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
हाल ही में ‘The Raja Saab’ ने सेंसर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। तेलुगु फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म देखने के बाद पूरी तरह संतुष्टि जताई है। फिल्म को UA (UA16+) सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों और संवादों में मामूली बदलाव सुझाए थे, जिन्हें फिल्म की टीम ने तुरंत लागू कर दिया। इसके बाद बिना किसी आपत्ति के फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिल गई।
लंबा और मनोरंजक अनुभव
‘The Raja Saab’ प्रभास के करियर में एक नए जॉनर की शुरुआत मानी जा रही है। फिल्म की एडिटिंग को इस तरह तैयार किया गया है कि दर्शकों की रुचि शुरू से अंत तक बनी रहे। मनोरंजन, हॉरर और प्रभास की नई इमेज का कॉम्बिनेशन इस फिल्म को खास बनाता है।
रनटाइम में की गई कटौती
पहले खबरें थीं कि ‘द राजा साब’ की लंबाई तीन घंटे से ज्यादा होगी, लेकिन अब मेकर्स ने दर्शकों के अनुभव को और ज्यादा एंगेजिंग बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। एंटरटेनमेंट हैंडल @AlwaysBollywood के अनुसार, फिल्म के रनटाइम से करीब 15–20 मिनट काटे गए हैं। अब फिल्म की फाइनल अवधि लगभग 175 मिनट (3 घंटे से कम) बताई जा रही है।
विदेशों में शानदार एडवांस बुकिंग
‘द राजा साब’ उसी दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ भी सिनेमाघरों में आएगी। इसके बावजूद प्रभास की फिल्म की एडवांस बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट्स में शानदार शुरुआत कर चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका और यूके में अब तक 17,500 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अमेरिका में प्रीमियर शो की एडवांस बुकिंग 4.25 लाख डॉलर (425,000 USD) को पार कर चुकी है। फिल्म के पेड प्रीमियर शो 8 जनवरी से शुरू होंगे।
स्टारकास्ट और कहानी
फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। संजय दत्त फिल्म में प्रभास के दादा के किरदार में हैं, जिनकी आत्मा एक पुश्तैनी हवेली में भटकती है। कहानी एक मस्तीखोर युवक (प्रभास) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे विरासत में मिली इस भूतिया हवेली और अपने दादा की आत्मा से जूझना पड़ता है।
रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी और फैंटेसी एलिमेंट्स से सजी ‘द राजा साब’ में प्रभास एक बार फिर ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद फन और एंटरटेनिंग अवतार में दिखाई देंगे।













