कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित तिलैया बस्ती राजागढ़ में सार्वजनिक बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा बसंत नवरात्र के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी राजेन्द्र सिंह, डाॅ. कुलदीप कुमार, आशा देवी एवं रूबी देवी द्वारा बासंती दुर्गा पूजनोत्सव कार्यक्रम के साथ चार दिवसीय मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गांव से लेकर शहर तक एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम… का नारा गूंज उठा।
वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ. कुलदीप कुमार ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन रामजन्मोत्सव के रूप में बेहद हर्षोल्ललास के साथ मनाते हैं। रामनवमी के शभु अवसर पर तिलैया बस्ती में हमारे पूर्वजों द्वारा वर्षों से पारंपरिक ढंग से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है और दूर-दराज से लोग दुर्गा पूजा में यहां हर्षोल्लास के साथ पहुंचते हैं और मां दुर्गा की पूजा कर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि नवमी और दशमी को भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा यहां नवरात्र में हर दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
दुर्गा पूजा को लेकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर झंडा चैक पर दर्जनों अखाड़ा समितियों के द्वारा महावीरी पताकों और भव्य झांकी के साथ जुलूस निकाला जाता है एवं जुलूस में परंपरागत हथियारों, लाठी, तलवार, फरसा आदि का शौर्य प्रदर्शन किया जाता है। जिसमें हमारी समिति के लोगों के द्वारा भी पारंपरिक खेल का प्रदर्शन किया जायेगा एवं पिछले वर्ष की तरह समिति की ओर से प्रयास रहेगा कि इस वर्ष भी हम शस्त्र प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहें। मौके पर बासुदेव यादव, बिरजू यादव, नितेश यादव, आलोक यादव, राहुल यादव समेत समस्त ग्रामीण मौजूद थे।