प्रेस विज्ञप्ति
रामगढ़: दिनांक -09/10.06.2024 को रजरप्पा रोड़ मायल चितरपुर तीन से चार घरों में भेन्टीलेटर के सहारे घर में घुस कर अज्ञात चोरों के द्वारा पीतल का बर्तन एवं पूजा का समान तथा मोबाईल की चोरी कर ली गई थीं। उक्त घटना को लेकर रजरप्पा थाना काण्ड संख्या-109/2024, धारा-457/380 भा0द0वि अतर्गत अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। उसी रात्रि को राजकिय बुनियादि विद्यालय, चितरपुर में जलमीनार में लगे सोलर प्लेट के चोरी कि शिकायत प्राप्त हुई थी इस संदर्भ में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-111/2024, धारा-379 भा0द0वि0 अंतर्गत अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा काण्ड के उद्भेदन, घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, श्री परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के उद्भेन हेतु तमाम तकनिकि एवं घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा का अवलोकन किया, अवलोकनोपरांन्त प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दो(02) संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।
पकड़ाये दोनों संदिग्ध व्यक्ति से तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पूछ-ताछ किया गया तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किये एवं दोनों के निशानदेही पर घटना में चोरी गए समानो को बरामद किया गया। साथ ही इस घटना में चोरी गए समानों के खरीददार पवन कुमार (उम्र लगभग 33 वर्ष), पिता-धनेश्वर प्रसाद, सा0-चितरपुर (सोनार मुहल्ला), थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को भी चोरी के समानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस काण्ड में फिरार चल रहे दो अभियुक्त के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी हेतू छापामारी अभियान जारी है।
बरामद समानों की विवरणी:-

1. पाँच के0भी0ए0 का सोलर प्लेट -03 पीस ( बाजार मुल्य लगभग 75,000 हजार रुपया ) 2. वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन-01 पीस 3. लेनोवो कम्पनी का मोबाईल फोन-01 पीस 4. व्च्च्व् कम्पनी का मोबाईल फोन-01 पीस 5. टुल्लू पम्प-01 पीस 6. चोरी गए पीतल का बर्तन, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, इत्यादि

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता:-
1. खुर्शिद आलम उर्फ बाबु (उम्र लगभग 20 वर्ष), पिता-शहजादा आलम, सा0- मायल थाना- रजरप्पा, जिला-रामगढ ।
2. पवन कुमार (उम्र लगभग 33 वर्ष) पिता-धनेश्वर प्रसाद, सा0-चितरपुर (सोनार मुहल्ला), थाना -रजरप्पा, जिला-रामगढ।

छापामारी टीम शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की विवरणी:-
1. श्री परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ 2. श्री नवीन प्रकाश पाण्डेय, पु0नि0 सह थाना प्रभारी रजरप्पा थाना 3. पु0अ0नि अशोक कुमार, रजरप्पा थाना 4. पु0अ0नि0 रंजीत कुमार महतो, रजरप्पा थाना 5. पु0अ0नि0 निरंजन कुमार सिंह, रजरप्पा थाना 6. आ0- 177, श्याम सुनदर कुजूर 7. आ0-334, फुलचन्द महतो 8. आ0- 330, प्रेमचन्द यादव 9. आ0- 83, भानु प्रताप रजक।