KhabarMantra: रामायण फिल्म एक बहुत ही भव्य रूप में सामने आने वाली है. इसके निर्देशक नितेश तिवारी है , और राम और सीता की भूमिका रणबीर कपूर और साईं पल्लवी निभाते नज़र आएंगे.
अब हाल ही में जानकारी ये मिली है की , साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रावण के रोल के लिए चुने जा चुके है. इस मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है और अब यश भी शामिल हो गए है. यश के रूप में रावण का एक नया अंदाज़ देखने मिल सकता है. यश ने इस फिल्म के लिए बहुत ही ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी कुछ तस्वीरे भी सामने आई है. यश ने गाय नॉरिस के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

यश और रणबीर एक साथ नहीं आएंगे नज़र
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यश और रणबीर एक साथ ज्यादा नज़र नही आयेंगे , क्यूंकि फिल्म रामायण के मूल कथा के आधार पर ही बनाई जा रही है और उसके मुताबिक़ राम और रावण केवल युद्ध के दौरान ही एक साथ नज़र आते है .
Read more: Girlfriend के नाम का Tattoo बनवाना पड़ा भारी, लड़की के पिता ने दागी गोलियां
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नज़रिए से ये फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है, बता दें की इस फिल्म में यश न केवल रावण का रोल निभा रहे है बल्कि वो साथ ही साथ इस फिल्म के को प्रोडूसर भी है.
कब होगी रिलीज़
यह फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी , पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज़ होगा और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज़ किया जायेगा. बताया जा रहा है की ए आर रहमान इसका संगीत तैयार कर रहे है , और हॉलीवुड के बड़े एक्शन डायरेक्टर गाय नॉरिस इसके एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ कर रहे है.












