रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में डूबे युवक का शव बुधवार दोपहर स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि आज सुबह से ही युवक की तलाश जारी थी, हालांकि लोगों के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई थी। लेकिन लंबे समय तक स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची जिसके बाद कई लोग खुद तालाब में उतरकर खोजबीन कर रहे थे। शव मिलने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि समय पर एनडीआरएफ की टीम को नहीं बुलाया गया। गुस्साए लोगों ने थाना का घेराव किया और बड़ा तालाब के पास सड़क जाम कर दी। इस दौरान यातायात घंटों बाधित रहा।
read more: ‘मुझसे वर्जिनिटी’… रांची के स्कूल में हैवानियत का नया खेल, डीसी ने दिए जांच के आदेश
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।












