Ranchi News: रांची-लोहरदगा रेलखंड ठप होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें, रांची-लोहरदगा-टोरी रेलखंड लोहरदगा और आसपास के जगहों के लिए लाइफलाइन माना जाता है, लेकिन कोयल नदी के उपर बने रेलवे पुल में दरार आने के बाद इस रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। जिससे हर रोज सफर करने वाले करीब 8 हजार यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस रुट पर चलने वाली लोहरदगा-रांची और रांची-लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेनें, सासाराम एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस यात्रियों के लिए एक मात्र सहारा थीं। रास्ता बंद होने से रेल परिचालन के ठप होने के बाद लोहरदगा बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
Ranchi News: कोयल नदी के उपर बने रेलवे पुल में आई दरार
बता दें, रांची–लोहरदगा–टोरी रेल खंड पर कोयल नदी पर बने रेलवे पुल संख्या 115 के पिलर संख्या चार और पांच में दरार आने से रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ट्रेन परिचालन रोक दिया। रेलवे के इंजीनियरिंग स्टाफ ने रविवार की सुबह करीब 10:10 बजे इस पुल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन को अस्थाई समय के लिए रोकने का निर्णय लिया है।
पहले से थी दरार, समय पर नहीं हुई मरम्मती
Ranchi News: जानकारी के मुताबिक, पुल के एक पिलर में पहले से ही दरार थी, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई और न ही गहन तकनीकी जांच की गई। जिसके बाद दूसरे पिलर में भी दरार आने लगी और स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके बाद रेलवे को ट्रेन संचालन पूरी तरह ठप करना पड़ा।
Read more- Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर का कहर, गढ़वा से हजारीबाग तक अलर्ट जारी
फिलहाल रेलवे की इंजीनियरिंग टीम पुल की स्थिति का जांच कर रही है। मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही इस रेलवेलाइन पर ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरु कर दिया जाएगा।












