Ranchi News: राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां, बीते शनिवार को देर रात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस हादसे में तीन लोगों के घायल की सूचना है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के पिस्का मोड़ स्थित तेलमिल गली में शनिवार को देर रात दो गुट जमीन मामले को लेकर आमने सामने आ गए। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच जमीन बिक्री के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर झड़प हुई और मामला इतना आगे बढ़ गया। इस वारदात में जमीन कारोबारी विकास सिंह, उसका भाई आकाश सिंह उर्फ मोगली और दूसरे गुट का रवि नामक युवक तीनों गंभीर रुप से घायल हुए है।
जहां, विकास सिंह को छाती और हाथ में तीन गोलियां लगी हैं, जबकि उसके भाई आकाश को हाथ में गोली लगी है। सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Ranchi News: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेव नगर थाना प्रभारी और पंडरा ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में अपराधी संजय पांडेय समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
Ranchi News: 55 लाख रुपए के लेनदेन से जुड़ा है विवाद
बताया जा रहा है कि सुकुरहुटू में स्थित चार एकड़ जमीन पर संजय पांडे और विकास सिंह मिलकर काम कर रहे थे। इसी दौरान विकास का संजय पांडे पर करीब 55 लाख रुपए बकाया हो गया था। विकास लगातार पैसे की मांग कर रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
Ranchi News: पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद के चलते विकास सिंह की हत्या की नीयत से फायरिंग की गई। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि घटना के पीछे सिर्फ जमीन विवाद है या कोई अन्य वजह भी शामिल है।










