Ranchi: राजधानी में देर रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ रांची पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की।

203 लोगों को पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 70 स्थानों पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें 203 लोगों को पकड़ा गया। जिनमें से कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, तो वहीं कईयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

50 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर पहुंची पुलिस
नामकुम, कांके, लालपुर, हरमू, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी सहित शहरी और ग्रामीण इलाकों के 50 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीमों के पहुंचने की जानकारी है। इस कारवाई के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के वक्त कही भी अड्डे बाजी या नशा करते हुए देखा जाता है तो, बिना डर के ऐसे व्यक्तियों या समूहों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस वहां बिना विलम के वहां पहुंच कर मामले की जांच करेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अड्डेबाजी के दौरान अक्सर नशाखोरी होती है और कई बार अपराध की योजनाएं भी इसी दौरान बनाई जाती हैं। ऐसे में अड्डेबाजी पर रोक लगाना अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है। वहीं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।







