Ranchi Breaking News: रांची पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंची जांच करने।।
Ranchi में प्रवर्तन निदेशालय के दो अधिकारियों के ऊपर पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद मामले की जांच करने रांची पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंची है.
गौरतलब है कि अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार ने ईडी के सहायक निदेशक (द्वितीय) प्रतीक और सहायक शुभम पर कार्यालय में बुलाकर मारपीट करने, सिर फोड़ने और साक्ष्य मिटाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. संतोष कुमार के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.













