Ranchi: 24 अप्रैल 2025 को मेरठ में हुए ‘नीले ड्रम हत्याकांड’ ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया था। देश उस घटना से उबर भी नहीं सका था कि अब झारखंड की राजधानी रांची से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रांची के चान्हों थाना क्षेत्र से मेरठ जैसी ही एक वारदात सामने आई है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां पति के शव को काटा नहीं गया, बल्कि हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। हत्या के बाद सबूत छुपाने के लिए जेसीबी से पूरा कुआं भरवा दिया गया।
Read more: देवघर सदर अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
6 महीने के बाद मामले का हुआ खुलासा
लेकिन कहते हैं न कानून के हाथ लंबे होते हैं। करीब 6 महीने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
Read more: फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानिए क्या है पूरा मामला
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस को बताया कि मुख्य आरोपी चंपा उरांव है, जिसने अपने पति रामबली यादव की हत्या करवाई। कुछ साल पहले चंपा वाराणसी के एक ईंट-भट्ठे पर काम करने गई थी, जहां उसकी मुलाकात रामबली से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन रामबली पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था। शादी के बाद दोनों रांची आकर रहने लगे, जहां रामबली जमीन के कारोबार से जुड़ गया था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब रामबली ने जनवरी 2025 में एक जमीन बेचने के बाद उसकी पूरी रकम अपनी पहली पत्नी को दे दी।
दो शूटरों को दी सुपारी
इससे नाराज़ होकर चंपा ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। उसने दो शूटरों को सुपारी दी, जिन्होंने रामबली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के पास कुएं में फेंका गया और जेसीबी से पूरा कुआं भरवा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। लगभग छह महीने तक चंपा खुलेआम घूमती रही। लेकिन रामबली के बेटे राहुल यादव को अपने पिता की चिंता हुई। जब लंबे समय तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो वह रांची पहुंचा और काफी खोजबीन के बाद चान्हों थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में पुलिस को चंपा पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने जेसीबी से कुएं की खुदाई करवाई, जहां से रामबली यादव का शव बरामद हुआ। फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।







