खबर मन्त्र संवाददाता
मनिका। मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित दुंदु पंचायत के ग्राम दुंदु निवासी दुष्कर्म की पीड़िता जिसका काल्पनिक नाम बबीता कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष हो रहा है जिसके साथ अखिलेश कुमार पिता भिखारी भुइयां ग्राम बेंदी टोला सुखलकट्ठा थाना लातेहार के निवासी ने 2021 मार्च से 2023 तक पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करते आ रहा है। युवक हमेशा ही पीड़िता को धमकी देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता था,पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 1 अप्रैल को युवक पीड़िता को जबरदस्ती बाइक में बैठा कर पतकी जंगल लेकर जा रहा था,इसी क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में पीड़िता के बायां पैर फैक्चर हो गया है दुर्घटना होने से युवक डर गया और पीड़िता को सदर अस्पताल लातेहार ले जाकर इलाज कराया फिर पीड़िता को घर लाकर छोड़ दिया।
पीड़िता अभी भी घायल अवस्था में है। पीड़िता ने युवक के खिलाफ 2 अप्रैल और 20 अप्रैल को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए महिला थाना लातेहार को आवेदन दिया था लेकिन पीड़िता का मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद पीड़िता थक हार कर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी से संपर्क करके मामले के विरोध में उन्हें आवेदन सौंपा। जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रखंड टीम ने पीड़िता के घर जाकर पुरी मामले की जांच पड़ताल किया और पीड़िता को न्याय दिलाने की आश्वासन देते हुए लातेहार महिला थाना जाकर जल्द ही मामला दर्ज करवाने की बात कही। मौके पर सीमा कुमारी, विशाल कुमार पासवान, भाकपा माले नेता अजय यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।