Jharkhand: राजधानी रांची में बीते कल से ही ओला उबर और रैपिडो के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के कारण आम जन जीवन की रफ्तार थम सी गई। झारखंड प्रदेश ऐप बेस्ड टैक्सी वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में हुई इस हड़ताल से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे झारखंड प्रदेश टैक्सी एंड ऐप बेस्ड वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कदम ड्राइवरों के हित में उठाया गया है।
Read More: कैबिनेट की बैठक में सारंडा को वन्य अभयारण्य घोषित करने पर लग सकती है मुहर
पदाधिकारियों ने बताई मांगे
उन्होंने अपनी मांगे बताते हुए कहा कि किराए में बढ़ोतरी की जाए ताकि ड्राइवरों की आय में सुधार हो। रिचार्ज सिस्टम समाप्त हो, जिससे ड्राइवरों को अनावश्यक वित्तीय दबाव न झेलना पड़े। एक बुकिंग केवल एक ही पार्टनर को मिले, ताकि अनुचित प्रतिस्पर्धा खत्म हो। बाइक टैक्सी (रैपिडो) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। प्राइवेट कारों का व्यावसायिक उपयोग टैक्सी सेवा में न हो।
आंदोलन राज्यव्यापी स्तर पर तेज होगा
यूनियन ने कहा है कि अगर सरकार या कंपनी प्रबंधन ड्राइवरों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन राज्यव्यापी स्तर पर तेज किया जाएगा।







