Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद लालू यादव के परिवार में खलबली मची हुई है। रोहिणी आचार्य के अचानक भावुक होकर राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा ने सबको चौंका दिया। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो लगातार पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
रोहिणी के राबड़ी आवास छोड़ने के बाद तीन बहनें-रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा भी अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना हो गईं। राबड़ी आवास अब लगभग खाली हो चुका है। दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने ‘चप्पल वाली’ घटना को सही बताया।
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता से लेकर बहनें तक सब रो रहे थे। “जिस घर में भाई हों, वहाँ केवल बहनों से ही योगदान क्यों मांगा जाता है?” रोहिणी ने ये सवाल भी उठाया।
सुबह किए गए एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें अपना मायका छोड़ने पर मजबूर किया गया और उन्हें ‘अनाथ’ जैसा महसूस कराया गया। रोहिणी ने कहा कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न रहे।
इसके बाद उन्होंने लालू को किडनी दान देने वाले वीडियो और तस्वीरें अपनी प्रोफ़ाइल पर पिन कर दीं, जैसे अपने रिश्ते के दर्द और समर्पण की याद दिलाते हुए।










