Jharkhand News: राजधानी रांची में हर साल मॉनसून के साथ बिजली कटौती की समस्या आम हो जाती है, लेकिन इस बार बिजली विभाग ने समय रहते तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने सभी डिविजनों को विशेष सतर्कता बरतने और मॉनसून को देखते हुए तय गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है.
बिजली विभाग की तैयारी
गाइडलाइन में बिजली लाइनों की नियमित पेट्रोलिंग, पेड़ों की टहनियों की छंटाई, ट्रांसफॉर्मरों की ऑयल जांच, और फ्यूज कॉल आने पर सीमित समय में शटडाउन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.
read more- हिंदपीढ़ी की हालत बदतर, कांग्रेस नेता ने ट्विट कर मुख्यमंत्री को दी जानकारी
पिछले तीन दिनों में कचहरी, रेडियम रोड, मोरहाबादी और टैगोर हिल रोड समेत कई इलाकों में टहनियों की छंटाई और मेंटनेंस का काम किया गया है. वहीं, रविवार को कोकर क्षेत्र के चूना भट्टा, इंडस्ट्रियल एरिया, सुंदर विहार, शांति विहार, तिरिल बैंक कॉलोनी और भाभा नगर में हाई वोल्टेज तारों से संपर्क में आ रहे पेड़ों की टहनियों को काटने के लिए दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही.
गाइडलाइन में दिए गए दिशा-निर्देश
- सभी 33 और 11 केवीए लाइनों की पेट्रोलिंग
- पेड़ों की टहनियों की छंटाई
- ट्रांसफॉर्मरों की ऑयल जांच
- शटडाउन से पहले इइव एइ की अनुमति अनिवार्य
- मरम्मत कार्यों के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती
- शिकायत निपटारे के लिए ज्वाइंटिंग किट, इंसुलेटर समेत जरूरी उपकरण उपलब्ध
रांची पूर्वी डिविजन के कार्यपालक अभियंता राजेश मंडल के अनुसार, इस बार मई में अधिक बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां फिर से बढ़ गईं. यही वजह है कि कुछ इलाकों में दोबारा छंटाई की जा रही है. बता दें, मॉनसून को लेकर संपूर्ण तैयारी के साथ इस बार बिजली विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.










