कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों तथा जरूरी दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाएं जननी सुरक्षा योजना, कुष्ठ, मलेरिया/फाइलेरिया, एड्स, परिवार नियोजन, यक्ष्मा समेत अन्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन समेत प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर आमजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और संचालित योजनाओं का डाटा संधारण करने का निर्देश दिया।
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दें, इसमे किसी प्रकार की चूक नही हो, अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करते हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दें। वहीं सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से एएनएम का प्रशिक्षण सुनिश्चित करें, संस्थागत प्रसव का नियमित मोनेटरिंग हो, एड्स मरीजों का नियमित रूप से फालोअप करें। वहीं डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बाबत व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि आम लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
वहीं आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि आपूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित कर सक्रिय राशनकार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को स्वास्थ्य एवं पोषण सत्र का आयोजन करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीसी के अलावे सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, डीएस डाॅ. मनोज कुमार, डीएलओ डाॅ. रमण कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, प्रखंडों के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।