रांची:झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने साफ कहा है कि रिम्स-2 के निर्माण का विरोध नहीं है, लेकिन इसके लिए नगड़ी मौजा की खतियानी खेतीयोग्य जमीन का अधिग्रहण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन यह विकास आदिवासियों के विस्थापन की कीमत पर नहीं होना चाहिए.
तिर्की ने बताया कि नगड़ी क्षेत्र के लोग अपने जीवन-यापन के लिए सीमित कृषि भूमि पर पूरी तरह निर्भर हैं, और इस ज़मीन को बचाना उनके लिए अस्तित्व का सवाल है. उन्होंने चेताया कि यदि जबरन जमीन अधिग्रहण की कोशिश हुई तो जनता चुप नहीं बैठेगी, और पूरे झारखंड में एक नया जनआंदोलन खड़ा होगा.
Read more: ईरान पर अमेरिका का हवाई हमला, परमाणु ठिकाने निशाना बने – ट्रंप बोले “सफल अभियान”
स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ज़मीन की वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए और किसी अन्य उपयुक्त सरकारी ज़मीन पर रिम्स-2 के निर्माण की योजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है जहाँ विकास कार्य आसानी से हो सकता है. लेकिन नगड़ी की ज़मीन पूरी तरह खतियानी है, इसलिए अधिग्रहण की बात ही हो रही है, जो ग़लत है.
एक और उलगुलान शुरू होगा
बंधु तिर्की ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के पक्षधर हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि किसान और आदिवासी अपनी ज़मीन से बेदखल न हों. उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री जनता की भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो एक और उलगुलान नगड़ी से शुरू होगा और जनता अपने अधिकार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगी.







