कोडरमा। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके वसंत ने भारतीय जीवन बीमा शाखा का स्थानांतरण असुरक्षित स्थान पर करने के निर्णय पर सवाल उठाया है। श्री वसंत ने शाखा का स्थानांतरण रेलवे फ्लाईओवर के नीचे लक्ष्मी टावर में किये जाने, जो भादोडीह के पीछे सुनसान जगह पर है का विरोध जताते हुए कहा है कि इस जगह का रास्ता रेलवे लाइन पर बंद हो जा रहा है। यही नहीं, लक्ष्मी टावर के बगल से गली मोहल्ले तक जा रही है, इस रास्ते पर जमा करने जा रहे बीमा धारकों व अभिकर्ताओं के रुपये की छिनतई एवं अप्रिय घटना की पूरी संभावना है। साथ ही इस टावर के निकट आपराधिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है।
स्थानांतरण निर्णय के विरोध में जीवन बीमा निगम शाखा में 12 से 16 अप्रैल तक लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले संजय कुमार तवें की अध्यक्षता में धरना भी दिया जा चुका है। मगर इसके बाद भी स्थानांतरण के निर्णय पर रोक नहीं लगी है। श्री बसंत ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ ही जीवन बीमा निगम के सभी वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए इस स्थानांतरण पर रोक लगाने एवं सुरक्षित तथा साधन संपन्न स्थान पर कार्यालय स्थानांतरित करने की मांग की है।