Jharkhand News- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे नारकोस ऑपरेशन के तहत RPF ने मुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हासिल की है। 21 दिसंबर को RPF फ्लाइंग टीम, रांची एवं आरपीएफ पोस्ट, मुरी की संयुक्त कार्रवाई में 46 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो पुरुष व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 के सिल्ली छोर पर संदिग्ध अवस्था में बैठे तीन लोगों की तलाशी ली गई। गजटेड अधिकारी की मौजूदगी में की गई विधिसम्मत तलाशी में कुल छह पैकेट गांजा बरामद हुआ। डीडी किट जांच में पदार्थ गांजा पाया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब ₹4.60 लाख बताई गई है। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा आंध्र प्रदेश के पर्वतीपुरम से अवैध रूप से लाकर तस्करी करने की बात स्वीकार की।
Read more- झारखंड में बढ़ी ठंड की मार: 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
राजू राजभर, जयप्रकाश राजभर एवं बेबी रॉय के रूप में हुई है। आरपीएफ ने गांजा व मोबाइल फोन जब्त कर तीनों आरोपियों को जीआरपी मुरी को सौंप दिया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में RPF पोस्ट मुरी से आईपीएफ संजय कुमार, एसआई पवन कुमार, एसआई रवि शंकर, एलसी पूनम कुमारी तथा आरपीएफ फ्लाइंग टीम, रांची से एसआई रवि शेखर, एचसी दिनेश प्रसाद, सीटी विश्राम लाल मीणा और सीटी प्रदीप शामिल थे।
Read more- राष्ट्रपति Droupadi Murmu के दौरे की तैयारियां तेज, इस दिन पहुंचेगी रांची












