Ranchi: राजधानी रांची के नामकुम इलाके के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल को समय रहते उपचार नहीं किया गया। इसके साथ ही औपचारिकता पूरी करने के लिए पहले पर्ची कटवाने का दबाव बनाया गया। इसी बीच इलाज में देरी से नाराज़ लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों के साथ मारपीट की। फिलहाल घायल युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है, हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
डॉक्टरों ने जताई नाराज़गी
वहीं अस्पताल में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट और हंगामा करने से अस्पताल के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए है। सभी कर्मचारी और चिकित्सक अस्पताल के मुख्य द्वारा पर जुटकर कार्रवाई की मांग कर रहे है। डॉक्टर का कहना है कि वे मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार होती हैं। कई चिकित्सकों और स्टाफ ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय भी वे ड्यूटी निभाते हैं, फिर भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि जब तक घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। डॉक्टरों ने सवाल उठाया कि जिन्हें भगवान का दर्जा कहा जाता है, उनके साथ ही बार-बार दुर्व्यवहार क्यों किया जाता है। फिलहाल आपकों बता दें कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ कर तमाम स्वाएं ठप कर दी गई है। तमाम चिकित्सक और स्टाफ प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे है।







