Sports : IPL 2026 से पहले खिलाड़ी ट्रेडिंग मार्केट में शनिवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली। IPL कमेटी ने प्लेयर्स की ट्रेड लिस्ट जारी करते ही फ्रेंचाइज़ियों ने बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए। सबसे चौंकाने वाली डील रही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का 18 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड होना। इसके बदले चेन्नई ने अपने दो बड़े सितारे रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान को सौंप दिए।
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपए में LSG को ट्रेड किया
इसी के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को भेज दिया, जबकि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपए में LSG को ट्रेड किया। कई और फ्रेंचाइज़ियों ने भी महत्वपूर्ण बदलाव किए-नीतीश राणा हैदराबाद से दिल्ली चले गए, वहीं डनोवन फरेरा दिल्ली से राजस्थान और मयंक मार्कंडेय कोलकाता से मुंबई पहुंचे।
आज रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन है और दोपहर 3 बजे तक सभी टीमें अपने पत्ते खोल देंगी। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला मिनी ऑक्शन इस बार और ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और जोफ्रा आर्चर जैसे महंगे खिलाड़ियों को भी रिलीज़ किए जाने की चर्चाएं तेज हैं। आने वाले घंटों में IPL टीमों के फैसले कई स्टार्स के भविष्य को बदल सकते हैं।












