सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड में मंगलवार को सुबह से ही प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर चुनावी सरगर्मी तेज कर दिया है। एक दिन पहले तक प्रखंड में चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई चहल पहल नही थी, मगर अचानक दो अलग अलग प्रत्याशियों के द्वारा जन संपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं में अलग संचार पैदा कर दिया है।
सुबह नौ बजे से ही चिलचिलाती धूप में इंडिया गठबंधन से माले प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह द्वारा अपने भारी समर्थकों के साथ खुट्ठा, नावाडीह, बाध, बासोडीह, मरचोई, जोगीडीह, इटाय, शिवपुर, मीरगंज, पचैड़ी आदि गावों में जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों से तीन तारा के निशान पर बटन दबाकर वोट देने की अपील किया। वहीं बिनोद कुमार सिंह ने लोगों से कहा की माले आप लोग के हर न्याय के साथ खड़ी रहेगी एवं क्षेत्र की विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम मरचोई, कटैया, शिवपुर, बासोडीह, रामडीह, मीरगंज, नासरगंज, समलडीह, खैरा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कमल छाप पर वोट देने कि अपील की। वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा की आपका हर वोट देश की तरक्की के लिए होगा, हर वोट महिलाओं एवं देश की सुरक्षा के लिए होगा, आपका हर वोट देश के सम्मान के लिए होगा जो नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा।

मौके पर जयशंकर सिंह, बिनोद यादव, बालमुकुंद सिंह, अरविंद सिंह, रंजित सिंह, उत्तम सिंह, विकास कुमार, अमर कुमार, विजय सिंह, सदानंद सिंह, नरेश यादव, मनोज भगत, मनोज चैधरी, अजीत कुमार भगत, सुबोध कुमार, प्रवीण कुमार, अविनाश कुमार गोयल, तारणी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अशोक सिंह, निशांत कुमार, मनोज कुमार, भोला प्रसाद बर्णवाल, पिंटू पांडेय आदि मौजूद थे।