Dhanbad News: कुख्यात गैंगस्टर Prince Khan के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह बड़ा अभियान चलाया। सुबह करीब पांच बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई। यह कार्रवाई प्रिंस खान के गुर्गों के साथ-साथ उसे आर्थिक और अन्य प्रकार से सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ की जा रही है।
Prince Khan के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वासेपुर, पांडरपाला और भूली क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी कर रहे हैं। छापेमारी में डीएसपी स्तर के अधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बल शामिल हैं।
जानिए कहां-कहां हुई छापेमारी
पांडरपाला स्थित भट्ठा मुहल्ला इलाके में जमीन कारोबारी मो. कैश के आवास पर पुलिस ने तलाशी ली। वहीं पांडरपाला क्षेत्र में फल कारोबारी वसीम के घर पर भी छापेमारी की गई, जबकि वासेपुर के आरा मोड़ स्थित उसकी फल दुकान की भी गहन तलाशी ली गई। इसके अलावा वासेपुर के गुलजारबाग इलाके में बाबू खान के आवास पर भी पुलिस की टीम पहुंची।
नदीम खान और शाहरुख पुलिस हिरासत में
कार्रवाई के दौरान जानवरों के कारोबार से जुड़े नदीम खान और शाहरुख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान नकदी भी बरामद हुई है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में एसएसपी प्रभात कुमार ने Prince Khan को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। इसी कड़ी में यह कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और संकेत हैं कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।











