Jamshedpur : जमशेदपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक युवक की चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फुंटूस कुमार के रुप में हुई है। मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर की बताई जा रही है।
Jamshedpur : कहासुनी होने के बाद चाकू मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पतिश कुमार अपने भाई के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए नालंदा आया था। कार्यक्रम के बाद वह सरायकेला के आदर्श नगर में रहने वाली अपनी बहन के घर आ गया। बहन के घर में पुतिश की उसकी बहन के सुसुर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद दोनोें के बीच हाथापाई हो गई। इसी बीच ससुर ने पुतिश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौैके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।







