रांची। राजधानी रांची के हर गली और मोहल्ले में वसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां शारदा की वंदना हुई। शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न चौराहों, गलियों और मोहल्लों में मां सरस्वती की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। आकर्षक लाइट्स, सजावट और धार्मिक संगीत से वातावरण भक्तिमय माहौल में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुगों में उत्साह रहा।
शहर में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की विशेष तैयारी रही। रांची में सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर में दंडाधिकारियों और 600 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जवानों की तैनाती विसर्जन तक रहेगी।

इस संबंध में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए भी शहर पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कंट्रोल रूम में की गई है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।