Share Market: भारतीय शेयर बाजार ने आज की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले.
पिछले कारोबारी दिन यानी 17 जून को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे. हालांकि, आज बाजार ने रफ्तार पकड़ी और Sensex शुरुआती कारोबार में 93.05 अंकों की बढ़त के साथ 81,676.35 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, Nifty 42.80 अंक की मजबूती के साथ 24,896.20 पर ट्रेड करता दिखा.
बाजार में तेजी की मुख्य वजह
ग्लोबल मार्केट्स से मिले पॉजिटिव संकेत, विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी, घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों में सुधार जैसे कारकों के कारण आज बाजार में तेजी देखी जा रही है.
किन सेक्टर्स में दिखी मजबूती?
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
read more- Aaj Ka Rashifal: जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत, और किसे रहना होगा सतर्क
आज के Top Gainers स्टॉक्स:
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank): शेयर में 5% की वृद्धि
- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki): 2% की बढ़त
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra): 2% की वृद्धि
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies): 2% की बढ़त
- टाइटन कंपनी (Titan Company): 5% की वृद्धि
- टेक महिंद्रा (Tech Mahindra): 5% की बढ़त
- टीसीएस (TCS): 2% की वृद्धि
- एशियन पेंट्स (Asian Paints): 1% की बढ़त
निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.











